Meri Kahania, New Delhi: आज हम आपको देश व दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन (railway stations) के बारे में बता रहे हैं. जिनकी चमक आज भी वैसी की वैसी ही है. हालांकि कुछ रेलवे स्टेशनों पर पुनर्निर्माण हो चुका है. सालों से ये रेलवे स्टेशन लोगों की सेवा करते आ रहे हैं. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन पर करीब 200 साल पहले ट्रेन चली थी.
वहीं भारत में रेलवे का इतिहास 150 साल पुराना है. अगर रेल नेटवर्क के मामले में देखा जाए तो भारत चौथे नंबर पर है. जब से हमारे देश में ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है, तब से हर वर्ग के लोगों के लिए यात्रा करने का यह सबसे किफायती साधन बन गया है.
ये देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन
भारत में रेलवे का इतिहास 150 साल से ज्यादा पुराना है. इन वर्षों में भारतीय रेलवे की पूरी तस्वीर बदल गई है. ट्रेन से लेकर टेक्नोलॉजी तक चेंज हो गई है, लेकिन वर्षों पुराने स्टेशन इस स्वर्णिम इतिहास को आज भी समेटे हुए हैं. अगर देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन (railway stations) की बात की जाए तो पश्चिम बंगाल में स्थित हावड़ा जंक्शन है.
ये भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. इसका निर्माण सन 1852 में किया गया था. यह रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक होने के साथ-साथ कई मायनों में खास है. हर दिन यहां 10 लाख से भी ज्यादा लोग यात्रा करते हैं. यहां 23 प्लेटफार्म हैं, यह उन स्टेशनों में से एक है, जहां से भारत में पहली ट्रेन गुजरी थी.