Meri Khani, New Delhi आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी घमंड में आकर कमजोर लोगों का अनादर ना करें, नीति शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों की अच्छी पद प्रतिष्ठा होती है.
उन्हे कभी भी अपने से कमजोर लोगों को सताना नहीं चाहिए ऐसा करने पर लक्ष्मी जी घर से चली जाती है और दरिद्रता का घर में वास हो जाता है.
घर में स्त्रियों का सम्मान हो
घर की महिलाओं सम्मान जरूरी है, जिस घर में स्त्री सम्मानित नहीं होती वही से लक्ष्मी से चली जाती है और कुल का नाथ होता है.
घर की बुजुर्ग महिलाओं का अनादर करने पर एक स्त्री भी घोर पाप की भागी बन जाती है और जीवन पर मृत्युतुल्य कष्ट भोगती है. वहीं अगर पुरुष ऐसा करता है तो उसे भी स्त्री की तरह की पीड़ा झेलनी पड़ती है.
मेहनत को सराहें
नीति शास्त्र में बताया गया है कि जो भी लोग मेहनती लोगों का अनादर करते हैं तो वो कभी सफल नहीं हो सकते है. ऐसे
लोग अगर कुछ वक्त के लिए सफलता का स्वाद चख भी लें तो ये ऊंचाई ज्यादा वक्त तक नहीं रहती है. ऐसे लोगों को अर्श से फर्श तक आने में वक्त नहीं लगता है.