MeriKahania, नई दिल्ली: आप सभी तो जानते ही है की नर और नारी के बीच आकर्षण होना एक आम बात है, लेकिन ये आकर्षण कब गलत रिश्ते में तब्दील हो जाए.
बताया नहीं जा सकता। ऐसा होने पर शादीशुदा खुशहाल जीवन में आग लग सकती है. आइये जानते उन वजहों के बारे में जो पति- पत्नी के रिश्ते में दरार उत्पन्न करते है।
कम उम्र में विवाह होना
आजकल बहुत से लोगो का बहुत ही कम उम्र में विवाह हो जाता है छोटी उम्र में इंसान को रिश्तो की समझ भी काफी कम होती है. इस उम्र में करियर को लेकर चिंता इतनी होती है,
जिसकी वजह से वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं रह पाता। ऐसे में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खतरा बढ़ने लगता है. और उनका अपने साथी से लगाव काफी कम होने लगता है।
शारीरिक संतुष्टि प्राप्त न होना
आप सभी तो जानते ही हो की पति-पत्नी के रिश्तों में शारीरिक संतुष्टि का प्रमुख रोल होता है. अगर वे अपनी बिजी लाइफ में एक दूसरे को सही तरीके से खुस नहीं रख सकते तो इससे दोनों के बीच आकर्षण कम होने लगता है. ऐसे में भी विवाह होने पर भी लोग अवैध सम्बन्ध बनाने की ओर कदम बढ़ने लगते हैं.
पति- पत्नी के बीच भरोसा न होना
पति-पत्नी के संबंध में भरोसा होना सबसे अहम माना जाता है, भरोसा रहेगा तो दोनों खुशहाल जीवन जी सकते है. अगर एक दूसरे पर विश्वास न हो तो रिश्ता के बीच किसी तीसरे के आने के चांस काफी बढ़ जाते है।
जीवनसाथी के साथ लगाव कम होना
कई बार देखने में आता है कि शादी के कुछ समय बाद लोगो का अपने जीवनसाथी के प्रति लगाव काफी कम होने लगता है.ऐसे में लोगों को दूसरी महिलाएं या पुरुष की तरफ अधिक आकर्षित होने लगते हैं. ऐसे में अपने रिश्ते को बनाये रखने के लिए एक दूसरे से प्रेम करे।