Meri Khania, New Delhi गोरखपुर में एक शादीशुदा महिला को उसी के गांव का एक लड़का ब्लैकमेल करने लगा। वह लड़का महिला को बात न मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
महिला की शिकायत पर आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले गांव के युवक से उसका प्रेम संबंध था।
जिसके साथ एक सप्ताह तक वह बाहर रही। पंचायत के बाद वह युवक का साथ छोड़कर पति संग रहने लगी। साथ में रहने के दौरान युवक ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
जिसे वायरल करने की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाता है। बात न मानने पर वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजता है। महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति को दे दी। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वह उल्टे महिला के ऊपर ही ब्लैकमेल करने का आरोप लगाने लगा। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा अमित कुमार दूबे ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।